परिजनों का दर्द बांटने पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, बिनसर वनाग्नि में मृतक और घायलों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर बंधाया ढांढस,आर्थिक सहायता राशि के चेक भी किये वितरित
अल्मोड़ा:अल्मोड़ा के बिनसर अभयारण्य में वनाग्नि की घटना में चार वन कर्मियों की मौत के चार दिन बाद कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मृतकों के परिजनों का दर्द बांटने पहुंचा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपनों को खो चुके और जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे घायलों के परिजनों के आंसू पोछने पहुंची। उन्होंने प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने इस हादसे में मारे गए पीआरडी जवान के आश्रित को नौकरी देने और अन्य प्रभावितों को भी हरसंभव मदद आश्वासन दिया।
सीएम धामी ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कैबिनेट मंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव मदद मिले इसका प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वनाग्नि में जो कार्मिक घायल हुए हैं उन्हें बेहतर उपचार मिले इसके लिए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया है।