कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ ली बैठक
देहरादून : ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय,देहरादून में आगामी 24 फरवरी को देहरादून में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में ग्राम्य विकास विभाग के उच्च अधिकारियों,जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों और कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई। 24 फरवरी को देहरादून के सर्वे स्टेडियम में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधे लाभार्थियों से संवाद करेंगे। जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कार्यक्रम प्रतिभाग किया जायेगा।