भाजपा के सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने घायल को पहुंचाया अस्पताल,स्ट्रेचर को खुद मारा धक्का, ऐसे बचाई युवक की जान
उत्तर प्रदेश : एटा में इन दिनों भाजपा के सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड चर्चाओं में हैं। दो दिन पहले जहां रोडवेज बस को धक्का लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। अब एक घायल को अस्पताल में पहुंचाकर फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सदर विधायक बृहस्पतिवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी उनकी नजर रेलवे रोड पर एक घायल युवक पर पड़ी जो सड़क पर खून में लथपथ पड़ा हुआ था। जिसके हाथ-पैरों में गंभीर चोटें लगी हुईं थीं। विधायक ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। इस दौरान खुद ही उसे स्ट्रेचर पर ले गए। घायल युवक की पहचान मुन्नू सोलंकी के बेटे के रूप में हुई जो पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है।
विधायक ने बताया कि शादी समारोह से लौटते समय मैंने सड़क पर युवक को खून में लथपथ पड़ा देखा मौके पर पहले से मौजूद दो-तीन लोग एंबुलेंस का इंतजार कर रहे थे। युवक की हालत बहुत गंभीर थी मैंने अपनी गाड़ी में उसे बैठाया और अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज में डॉ. ने युवक का तत्काल इलाज शुरू कर दिया, जिससे उसकी जान बच गई। युवक की हालत अब खतरे से बाहर है।