आम आदमी को बड़ा झटका! आज से घरेलू LPG गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानें नए रेट
देहरादून: आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने लंबे समय बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी है। 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए की बढोतरी की गई है। नई कीमत आज मंगलवार 8 अप्रैल से लागू भी हो गई है।
सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी और उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी।
बता दें पूर्व में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार गिरावट और बढोतरी हुई थी लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत रखे गए थे। अब लंबे समय बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।