Big Breaking : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा,दीवार गिरने से दर्जनभर मजदूर दबे,जेसीबी की मदद से अबतक पांच शव बरामद
रुड़की : उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आ रही है जहां, आज मंगलवार को यहां एक दर्दनाक हादसा हो गया है, दीवार गिरने के कारण दर्जनभर मजदूर मलवे में दब गये, जिनमे से जेसीबी की मदद से अबतक पांच बरामद किये गये हैं ! प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के अंतर्गत रुड़की में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर है।
भट्टे की दीवार गिरने से दीवार के नीचे दबे मजदूर,दीवार के मलबे के नीचे दबने से लगभग आधा दर्जन मजदूरों की मौत होने की आशंका,ईंट पकाने के लिए ईंट भरते समय हुआ हादसा,फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस सहित चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद, मांगलौर कोतवाली क्षेत्र की घटना
मृतकों के नाम
मुकुल(28) पुत्र सुभाष ग्राम निवासी उदलहेड़ी
साबिर(20) पुत्र महबूब निवासी मिमलाना, मुजफ्फरनगर
अंकित (40) पुत्र धर्मपाल ग्राम उदलहेड़ी
बाबूराम(50) पुत्र कालूराम निवासी लहबोली
जग्गी(24) पुत्र बिस्म्बर, निवासी पिनना, मुजफनगर
घायलों के नाम
रवि पुत्र राजकुमार(25) बड़ौत
इंतजार पुत्र लतीफ(25), निवासी चुड़ियाला
समीर पुत्र महबूब