लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, मनीष खंडूडी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
देहरादून : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है, पौड़ी लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता मनीष खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मनीष खंडूरी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे की जानकारी दी।
आपको बता दें कि खंडूरी कांग्रेस पार्टी की ओर से 2019 में पौड़ी लोक सभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा की जब गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए पार्टी की तमाम कार्यकर्ता मनीष खंडूरी को उम्मीद की नजर से देख रहे थे ऐसे वक्त में उनका पार्टी को अलविदा कहना किसी भी सूरत में न्यायोचित नहीं है, गणेश गोदियाल ने कहा की मनीष खंडूरी के लिए अब भी कांग्रेस के सभी रास्ते खुले हुए हैं । वही मनीष खंडूरी की इस्तिफे के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि देशभर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, और उन्हें लगता है कि कांग्रेस में रहकर के उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है, कांग्रेस में सभी को अपना भविष्य अंधकार में लगता है, इसके साथ ही कांग्रेस अपना जनाधार पूरे उत्तराखंड में खो चुकी है, वहीं मनीष खंडूरी भाजपा में आना चाहते हैं तो उस पर विचार किया जाएगा।