एआरटीओ राजेंद्र विराटिया ने अवैध बसों के विरूद्ध चलाया चेकिंग अभियान, 119 वाहनों के चालान, 05 अवैध बसें सीज
देहरादून : उत्तराखंड के अन्य राज्यों से बिना परमिट, परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर, बिना कर अदायगी के अवैध रूप से संचालित बसों के विरूद्ध आरटीओ देहरादून द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।अभियान देहरादून में जोगीवाला से रिस्पना, हरिद्वार बाईपास, आईएसबीटी, रिस्पना-डोईवाला मार्ग, सहारनपुर मार्ग-आशारोड़ी, सहस्रधारा मार्ग पर चलाया गया।
उक्त टीमों द्वारा अन्य राज्यों से संचालित बसों, टैक्सी, मैक्सी वाहनों के प्रपत्रों यथा परमिट व करों की अदायगी की जांच की गयी। बसों की सीटिंग क्षमता व सवारी द्वारा लिये गये टिकट की जांच की गयी। उक्त अभियान में 119 वाहनों के चालान किये गये जिसमें से 07 वाहनों को सीज किया गया। टीम द्वारा आईएसबीटी व बाईपास से अवैध रूप से संचालित 05 बसों को चालान कर सीज किया गया। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि यह अवैध संचालित बसों के विरूद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभियान में राजेन्द्र विराटिया, एआरटीओ, एम०डी० पपनोई, अनुराधा पन्त, जितेन्द्र बिष्ट, परिवहन कर अधिकारी सम्मिलित थे।