कोरोना का नया वेरिएंट मिलने के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने अस्पतालों को जारी किये दिशा-निर्देश
देहरादून: देश के कई हिस्सों में कोविड संक्रमण के मामलों में को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। राज्य की राजधानी देहरादून समेत सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की ओर से राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें कोविड संक्रमितों की जांच बढ़ाने और निगरानी प्रणाली (सर्विलांस) को मजबूत करने के निर्देश शामिल हैं।
निर्देशों में यह भी कहा गया है कि अस्पतालों को कोविड के लक्षणों वाले मरीजों की पहचान कर तुरंत टेस्ट कराना होगा, ताकि समय रहते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग को एक्टिव सर्विलांस टीम तैनात करने के लिए कहा गया है। संक्रमित मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की निगरानी पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
केंद्र ने भी राज्य को निर्देश दिए हैं कि वे कोविड की स्थिति पर नजर बनाए रखें और जरूरी कदम उठाएं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश के कई राज्यों में कोविड के नए मामले दर्ज किए जा रहे है, जिसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें सक्रिय हो गई हैं।