Sunday, November 24, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड शिक्षा विभाग के 17 अधिकारियों पर होगी कार्रवाही, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने दिए सख्त निर्देश

देहरादून : उत्तराखंड के महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएमश्री स्कूलों को लेकर आयोजित कार्यशाला में न आने वाले 5 सीईओ,12 बीईओ पर शनिवार को कार्रवाई की गई। डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने सभी 17 अफसरों को वर्ष 2024- 25 के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। यह कार्यशाला छह से आठ मई तक देहरादून में हुई थी। केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार सभी शिक्षा अफसरों का बैठक में आना अनिवार्य था। डीजी एजुकेशन बंशीधर तिवारी का कहना है कि कार्यशाला से गैरहाजिरी विभागीय कार्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की छवि भी धूमिल हुई है।

डीजी तिवारी ने जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है उनमें सीईओ अंबादत्त बलोदी अल्मोड़ा, गजेंद्र सौन बागेश्वर, अशोक कुमार जुकारिया पिथौरागढ़, कुंवर सिंह रावत यूएस नगर, जगमोहन सोनी नैनीताल, बीईओ हरेन्द्र शाह, डीसी सती, हेमलता गौड़, अयाजुद्दीन, कैना, सुलोहिता नेगी, दीप्ति यादव, गणेश ज्याला, अतुल सेमवाल, मोनिका बम, दमयन्ती रावत, पूनम चौहान का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *