राहत – सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, 1 जून से बदलने जा रहे है ये भी नियम, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर? जानें
देहरादून : हर महीने कई वित्तीय नियमों में बदलाव होते हैं। इन बदलावों का असर आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ता है। आज से (June 2024) का महीना शुरू हो जाएगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कल से कौन-से वित्तीय नियमों (Rules Changing From June 1) में बदलाव हो रहा है। एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता 1 जून को तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 72 रुपए तक कटौती की गई है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 69.50 रुपए घटकर 1676 रुपए हो गई है, जो 1,745.50 रुपए थी। वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 72 रुपए कम होकर 1787 रुपए हो गई।
बात करें मुंबई की तो यहां कॉमर्शियल सिलेंडर 69.50 रुपये घटकर 1698.50 रुपए और चेन्नई में 1840.50 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बैंक हॉलिडे
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी करता है। आरबीआई ने जून के लिए भी बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दिया है। बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List June) के अनुसार जून में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक हॉलिडे में रविवार, दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। इसके अलावा जून में रज संक्रांति और ईद-उल-अजहा के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करना चाहिए।
आधार कार्ड अपडेट
UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा दी है। यह सुविधा केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध है। ऑफलाइन आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट (Aadhaar Card Update) करने पर चार्ज का भुगतान करना होता है। UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करने की समयसीमा को 14 जून 2024 तक बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि आप 14 जून तक ऑनलाइन फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं।
ट्रैफिक नियमों में बदलाव
1 जून 2024 से देश के सभी शहरों में ट्रैफिक नियम बदल (Traffic Rule Change) जाएंगे। जून से देश में न्यू ड्राइविंग लाइसेंस रूल्स (New Driving License Rule 2024) लागू होंगे। इस नियम के अनुसार अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसपर 25,000 रुपये तक जुर्माना लगेगा।
वहीं,सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने पर भी गाड़ी चालक को जुर्माना देना होगा। इसके अलावा अगर कोई ओवरस्पीडिंग करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 1000 से 2000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। आपको बता दें कि नए ड्राइविंग लाइसेंस नियम 2024 में कई बदलाव होने वाले हैं।