सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखंड ने मारी बाजी, बड़े-बड़े राज्यों को पछाड़ कर पूरे देश में किया टॉप
देहरादून : मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम ने सोशल मीडिया पर मतदान जागरूकता अभियान को लेकर किए गए कार्यों के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से मार्च महीने की जारी रैंकिंग में उत्तराखण्ड को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर टीम को बधाई दी। इस अवसर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सचिवालय में सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक कर नोडल अधिकारी (सूचना) रवि बिजारनिया के नेतृत्व में टीम द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में मतदान जागरूकता अभियान को ग्राउंड स्तर और सोशल मीडिया पर योजनाबद्ध तरीके से तेजी से चलाया गया। मतदान जागरूकता और मतदान संबंधी जानकारी से भरे क्रिएटिव कंटेंट लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने भी सोशल मीडिया टीम को बधाई दी।