उत्तराखंड

राजनीति की पिच के चैंपियन हैं पुष्कर सिंह धामी, सबको किया OUT- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

काशीपुर: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में चमोली, अल्मोड़ा और काशीपुर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की। राजनाथ सिंह ने धामी को राजनीति की पिच का ऑल राउंडर और चैंपियन बताते हुए कहा कि धामी जब बल्लेबाजी करने उतरते हैं सामने वाले के छक्के छुड़ा देते हैं, ठीक इसी तरह धामी जब बॉलिंग करते हैं तो सामने वाले को आउट कर देते हैं। धामी ने उत्तराखंड में तो विरोधियों को आउट कर दिया है।

वहीं राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा-  देवभूमि उत्तराखण्ड की पवित्र धरती को नमन करता हूँ। गढ़वाल से लेकर कुमायूँ के अंतिम छोर तक इस उत्तराखण्ड के कण-कण में देवताओं का आशीर्वाद मिला हुआ है। यह देवभूमि वीरभूमि भी है। भारतीय सेनाओं में इस प्रदेश के लोग अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

हमने 2014 में ही कहा था कि सरकार बनने पर OROP लागू करेंगे।हमने वन रैंक वन पेंशन योजना को लागू किया है। वन रैंक वन पेंशन लागू होने की वजह से देश के पूर्व सैनिकों को अब तक करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस वन रैंक वन पेंशन के नाम पर आनाकानी करती रही। बजट में सिर्फ 500 करोड़ रुपए रखकर कांग्रेस कहती थी कि वो वन रैंक वन पेंशन लागू करेगी। मोदीजी ने वन रैंक वन पेंशन लागू करने की बात कही और लागू कर दिया। देश के पूर्व सैनिकों को अब तक एक लाख करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा- आज़ाद भारत का पहला घोटाला, जीप घोटाला कांग्रेस के जमाने में हुआ। कांग्रेस के जमाने में ही भ्रष्टाचार के कारण मंत्री तक को जेल जाना पड़ा। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि नागरिकता का क़ानून मतभेद पैदा करता है। मैं आप लोगों को बताना चाहता हूँ कि CAA किसी की नागरिकता लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का क़ानून है।

कांग्रेस कहती थी सड़क मत बनाओ, सुविधाओं का विकास मत करो नहीं तो पाकिस्तान घुस जाएगा- चीन घुस आएगा। मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सीमाओं पर सभी सुविधाओं का विकास हुआ है। हमने सीमाओं पर पड़ने वाले गाँवों में को अंतिम गाँव नहीं पहला गाँव माना है। यह नज़रिये का अंतर है। कांग्रेस अब सुस्त पड़ गई है। अब उनकी पहाड़ चढ़ने की ताक़त नहीं रह गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *