उत्तराखंड में होली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। होली पर इस दौरान प्रदेशभर में मौसम का रहने के आसार हैं। शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा। दिनभर आसमान बादल और धूप की आंख मिचौनी चलती रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आज शनिवार को मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। हालांकि, कहीं-कहीं आंशिक बादल भी छाये रह सकते हैं।
उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 26 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा।