हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया इस्तीफा, नए कैबिनेट के साथ आज ही फिर लेंगे शपथ
उत्तराखंड : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके कैबिनेट मंत्रियों, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि खट्टर और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा पत्र हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंप दिया है। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे समझौते को लेकर हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन में विभाजन की अटकलों के बीच ये इस्तीफे आए हैं।
सूत्रों ने बताया कि खट्टर के करनाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी उनकी जगह हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
जेजीपी को नही मिल रही थीं एक भी सीट
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव मे एक भी सीट नहीं जेजेपी को नही दे रही थीं भाजपा दुष्यंत चौटाला के 10 मे से 7 विधायक बीजेपी के साथ जा सकते है जिसके दम पर बीजेपी सरकार बनाएगी।