Monday, May 26, 2025
Latest:
उत्तराखंड

विधायक महेश जीना के नगर निगम में बवाल मामले ने पकड़ा तूल,विधायक की हो रही घोर निंदा मुकदमा दर्ज

देहरादून: कल दिनांक 05.03.2024 को अपरान्ह लगभग 3.00 बजे नगर निगम कार्यालय, देहरादून में मा. विधायक सल्ट महेश जीना द्वारा नगर निगम कार्यालय में कर्मचारियों/अधिकारियों तथा नगर आयुक्त के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अमर्यादित व्यवहार किया गया। नगर निगम कार्यालय द्वारा टेण्डर के सम्बन्ध में विधिक प्रकिया के सम्बन्ध में मा. विधायक द्वारा टेण्डर को अपने परिजन के पक्ष में प्रभावित करने हेतु अनुचित दबाव डाला गया, सरकारी कार्य में अनुचित हस्तक्षेप किया गया तथा कार्यालय के कार्य-वातावरण में प्रतिकूल प्रभाव डाला गया। इस प्रकार का अमर्यादित कृत्य जहाँ एक ओर कार्यपालिका (Executive Machinery) की विधिक प्रकियां में अवैध हस्तक्षेप करता है, साथ ही कर्मचारियों/अधिकारियों के मनोबल पर कुप्रभाव डालता है। आई.ए.एस. एसोसिएशन इस कृत्य की घोर निन्दा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *