रोजगार मेलों से धामी सरकार कर रही बेरोजगारी दूर, चार महीने में तीन हजार से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी
देहरादून : राज्य सरकार वर्तमान में अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर बल दे रही है। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल राज्य में बेरोजगारी दर में गिरावट के रूप में सामने आया है। विधानसभा में पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में वर्ष 2021-22 में बेरोजगारी दर 8.4 प्रतिशत थी वह 2022-23 में घट कर 4.9 प्रतिशत रह गई है।प्रदेश की धामी सरकार रोजगार मेलों के माध्यम से लगातार युवाओं को नौकरियां प्रदान कर रही है।
बीते चार माह में सेवायोजन विभाग रोजगार मेलों के माध्यम से साढ़े तीन हजार युवाओं को रोजगार देने में सफल रहा है। इसके साथ ही सरकारी विभाग में रिक्त पदों को भी लगातार भरा जा रहा है