हल्द्वानी हिंसा: बनभूलपुरा में नाइट कर्फ्यू को लेकर डीएम ने जारी किए आदेश, अब इतने घंटे की मिलेगी ढील
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा के मामले में अपडेट आया है। नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से बनभूलपुरा वासियों को कर्फ्यू में 17 घंटे की ढील दी गई है। अब थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 5:00 से रात्रि 10:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील प्रदान की है।
अब जारी नए आदेशों के मुताबिक रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 5:00 तक ही नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसे लेकर रविवार को जिलाधिकारी वंदना ने आदेश जारी कर दिया है।यह आदेश कल यानि सोमवार 19 फरवरी की सुबह 5:00 बजे से अगले आदेशों तक लागू रहेगा। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया हालात को देखते हुए कर्फ्यू में ढील दी गई है मलिक के बगीचे और उसके आसपास के 100 मीटर के क्षेत्र में फिलहाल कर्फ्यू लगाया गया है जो कि अगले आदेशों तक जारी रहेगा।