वाइब्रेंट विलेज हर्षिल के उप प्रधान माधवेंद्र रावत एवं पत्नी अनुप्रिया रावत ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, भेंट की ये खास टकनोर पेंटिंग
दिल्ली/देहरादून: दिल्ली में सीमांत गांव के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में हर्षिल ग्राम पंचायत के उप प्रधान माधवेंद्र रावत एवं उनकी पत्नी अनुप्रीया रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास शैली में बनी टकनोर पेंटिंग भेंट की।
टकनोर पेंटिंग भोज पत्र पर बनाई जाती है, इसमें अखरोट की छाल के रंग का उपयोग होता है, जिससे महापुरुषों, ऐतिहासिक धरोहर और विलुप्त होती वन्य जीवों की प्रजातियां बनी हैं। इस कार्यक्रम में 1500 पंचों में से 10 पंचों को मिलने के लिए बुलाया गया।