Saturday, April 19, 2025
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अवैध पेंट बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मालिक के खिलाफ केस होगा दर्ज

हल्द्वानी : कुमाऊं आयुक्त के जनता मिलन में शिकायत मिली थी कि रामपुर रोड स्थित रिहायशी क्षेत्र में पेंट फैक्ट्री संचालित हो होने पर आयुक्त द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने पाया कि अवैध रूप से पेंट फैक्ट्री संचालित हो रही थी। उन्होंने पाया कि पुराने पेंट को एक्सपारी डेट के माल को नये पैकिंग कर बेचा रहा था, जो मेटेरियल इस्तेमाल हो रहा था वह बहुत ज्वलनशील था साथ ही एसिड का स्टोरेज भी मिला। फायर डिपाटमेंट से एनओसी नही ली गई साथ ही जीएसटी के बिलों में भी छेडछाड की गई थी। तथा पंजीकरण भी मौके पर फैक्ट्री के स्वामी द्वारा नही दिखाया गया। आयुक्त ने मौके पर फायर एवं जीएसटी विभागों के अधिकारियों को तलब कर फायर विभाग एवं जीएसटी अधिकारियों को तत्काल जंाच करने के निर्देश दिये और कहा कि संगीन मामला बनता है तो एफआईआर दर्ज कर मुकदमा चलाया जायेगा। उन्होंने तत्काल रिहायशी इलाके में फैक्ट्री के संचालन को बन्द करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *