Monday, November 25, 2024
Latest:
उत्तराखंड

कमिश्नर दीपक रावत की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अपलोड की अश्लील फोटो, कमिश्नर ने एसएसपी को जांच के दिए निर्देश

उत्तराखंड : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें अश्लील फोटो अपलोड करने का मामला सामने आया है। जिस पर कमिश्नर ने एसएसपी को निर्देश दिए है कि फर्जी पेज को ब्लॉक किया जाए और इस तरह की हरकत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिसके बाद पुलिस साइबर सेल जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। फेसबुक यू ट्यूब चैनल में उनके लाखों फॉलोअर्स है। वही शुक्रवार को उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड होने का मामला सामने आया तो लोगों ने इसका स्क्रीन शॉट लेकर वायरल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि किसी ने दीपक रावत आईएएस ऑफिसर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना दी और अश्लील फोटो अपलोड कर दी है।

पुलिस की साइबर सेल ने बताया कि आधिकारिक डाटा आने में दो दिन का समय लगता है। एसपी सिटी हरबंश सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है।

वही कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि मुझे फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने की जानकारी मिली थी। जिस पर एसएसपी पीएन मीणा को फोन कर मामले की जांच करने और ऐसी हरकत करने वाली व्यक्ति पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *