नयी दिल्ली में ‘स्मार्ट सिटी इंडिया स्मार्ट एक्सपो – 2024’ का राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने किया आयोजन, देहरादून स्मार्ट सिटी के प्रयासों की करी सराहना
दिल्ली में आयोजित एक्सपो में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड भी प्रतिभाग कर रहा है। राज्यपाल महोदया द्वारा सभी प्रतिभाग करने वाले शहरों के प्रतिभागियो को शुभकामनाएँ दी गई तथा उनके द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्टॉल का निरीक्षण भी किया गया । देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड मोहेदय को देहरादून स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के विषय में अवगत कराया गया।
राज्यपाल द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी के स्टाल्स और परियोजनाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की गई , उन्होंने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा 16 परियोजनाओं को पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जा चुका है। उन्होंने उपस्थित देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल महोदय द्वारा 2023 के ग्लोबल इंवेस्टर सममिट के सर्लतापूर्वक सम्पन्न होने कि उपरांत भविष्य मैं उन्नति एवं उत्तराखण्ड के विकास की नयी संभावनाओ के दृष्टिगत एवं सभी को देवभूमि उत्तराखंड की आद्यतिक्मिकता एवं प्राकृतिक सुन्दरता का भ्रमण करने हेतु आमन्त्रित किया।