उत्तराखंड

मुख्य सचिव ने राज्य आपदा मोचन निधि एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के प्रस्तावों को लेकर राज्य कार्यकारिणी समिति के साथ की बैठक,स्क्रूटिनी मैकेनिज्म को मजबूत करने के दिए निर्देश

देहरादून: सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में राज्य आपदा मोचन निधि एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के प्रस्तावों को लेकर राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। इस दौरान सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग के विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मुख्य सचिव ने आपदा सचिव को भविष्य में आपदा मोचन निधि, राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के सभी प्रस्ताव, फोटो, वीडियो को गतिशक्ति पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने विभागों को कार्यों की गुणवत्ता से बिना समझौता किए मितव्ययता से सभी विभागाध्यक्षों को सर्कुलर जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपदों में स्क्रूटिनी मैकेनिज्म को मजबूत किया जाए।

इस अवसर पर सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, एच. सी. सेमवाल, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल एवं विनीत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *