धामी कैबिनेट की बैठक में लिये ये महत्वपूर्ण फैसले , मुख्य सचिव ने मीडिया को दी जानकारी
कैबिनेट में लिए गए ये बड़े फैसले
- वन टाइम सेटलमेंट का समय बढ़ाया गया।
- कॉलेजों में 25 संविदा टीचर रखें जायेंगे।
- नजूल नीति 2021 वाली नई नियमावली ना बनने तक लागू रहेगी।
- UPCL की तीन साल की एनुअल रिपोर्ट रखी जायेगी विधानसभा में
- गोलापार हल्द्वानी में हाईकोर्ट शिफ्टिंग के मामले में इस इलाके का मास्टर प्लान बनाने तक इस इलाके को फ्रिज जोन में रखा गया हैं।
- खटीमा में बार एसोसिएशन की लीज को 30 साल किया गया हैं।
- केदारनाथ धाम में लगे ॐ को मजबूत करने के लिए एक निजी कंपनी को अधिकृत किया गया।
- BKTC की बनाई गई सेवा नियमावाली।
- कैंट एरिया में बदलाव, केवल आर्मी एरिया आयेगा कैंट क्षेत्र के अंतर्गत।
- हरिद्वार ऋषिकेश कोरिडोर योजना में यूआईडीबी संस्था होगी कार्यदाई संस्था।
- विधानसभा सत्र कब होगा इसके लिए मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत