उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास मंत्रालय ने “मेरा गांव मेरी सड़क योजना” के तहत 24 सड़कों को दी मंजूरी, ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री धामी का किया धन्यवाद
देहरादून : उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास मंत्रालय ने प्रदेश के कई जिलों में “मेरा गांव मेरी सड़क योजना” में 24 सड़क योजनाओं को स्वीकृति दी। अब तक 61 गांव को मिल चुकी है सड़क मार्ग से जोड़ने की मंजूरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण अंचलों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस योजना में 49 गांव के लिए सड़कें स्वीकृत की गयी थी। जिन पर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि इन सड़कों के बनने से स्थानीय ग्रामीणों को हर मौसम में बेहतर यातायात की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से संपर्क मार्ग उपलब्ध होने के साथ-साथ स्थानीय उपज को बाजार तक लाने की सुविधा होगी। जिससे कृषकों की आय में वृद्धि तथा अन्य रोजगार के साधन भी विकसित होंगे।