मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने पार्किंग्स के निर्माण में धीमी गति पर जताई नाराजगी, शीघ्र कार्य शुरू कराए जाने के दिए निर्देश
देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में प्रदेश में बनने वाली सभी टनल, ऑटोमेटेड और सरफेस पार्किंग की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड एक पर्वतीय प्रदेश होने के कारण यहां पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में पार्किंग के लिए अन्य विकल्पों पर विचार किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने लगातार प्रयास कर प्रदेश में अधिक से अधिक पार्किंग बनाए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने पार्किंग के निर्माण में धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेश में सभी प्रकार की पार्किंग के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने टनल पार्किंग की साप्ताहिक मॉनिटरिंग करते हुए शीघ्र कार्य शुरू कराए जाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन एवं सचिव एस. एन. पांडेय सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।