उत्तराखंड

कोविड के मामलों में बढ़ोतरी : स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये अहम निर्देश

देहरादून: राज्य में एक बार फिर कोविड के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में राज्य में कोविड संक्रमण की रोकथाम और चारधाम यात्रा को सुरक्षित तरीके से संचालित करने के संबंध में कई अहम निर्देश जारी किए गए।

स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु चारधाम यात्रा में हिस्सा लेने आ रहे हैं, ऐसे में संक्रमण के फैलाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए सभी एंट्री प्वाइंट्स पर मेडिकल टीमों की तैनाती, स्क्रीनिंग, इमरजेंसी मेडिकल सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी जिलों में अस्पतालों को कोविड के लिहाज से तैयार रखा जाए। कोविड बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और टेस्टिंग की सुविधा को एक्टिव मोड में रखा जाए। सचिव ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान भी तेज किया जाए। लोगों को भीड़भाड़ से बचने के लिए प्रेरित किया जाए।सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि चारधाम यात्रा के संचालन और कोविड नियंत्रण दोनों सरकार की प्राथमिकता हैं। इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही मेडिकल कैम्प, एंबुलेंस और क्वारंटीन सेंटर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *