Wednesday, May 7, 2025
Latest:
उत्तराखंड

उत्तरकाशी मे भारी से बहुत भारी बरसात का रेड अलर्ट, एक्शन में आपदा प्रबंधन,सुरक्षित स्थानों पर रुकेंगे यात्री

देहरादून : मौसम विज्ञान विभाग द्वारा उत्तरकाशी जनपद में 07 और 08 मई को भारी से बहुत भारी वर्षा, बर्फबारी, आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जनपदों के लिए 06, 07 एवं 08 मई को ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस गंभीर मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग विनोद कुमार सुमन से विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा सभी जिलों की सक्रियता सुनिश्चित करने हेतु बैठक करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार रुहेला तथा सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने आज सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने संभावित आपदा की स्थिति को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने और सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र भी भेजा गया है। विनय कुमार रुहेला ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को सभी जनपद अत्यंत गंभीरता से लें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं अत्यधिक वर्षा हो रही हो तो चारधाम यात्रियों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर रोका जाए और मौसम सामान्य होने पर ही उन्हें आगे यात्रा की अनुमति दी जाए।

बैठक के दौरान सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा से निपटने हेतु समुदाय आधारित चेतावनी प्रणाली विकसित की गई है। इसकी शुरुआत टिहरी जनपद से हुई है, जहां जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा प्रत्येक गांव में पांच सदस्यीय समूह गठित किए गए हैं। ये समूह किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (DEOC) को तत्काल सूचना देंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर DEOC में उपलब्ध रहेंगे ताकि किसी एक से संपर्क न हो पाने की स्थिति में अन्य से तुरंत संवाद किया जा सके। इन समूहों के माध्यम से सूचनाओं का तीव्र आदान-प्रदान होगा और उनके आधार पर प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा सकेंगे।

इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी राजकुमार नेगी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो0 ओबैदुल्लाह अंसारी, रोहित कुमार, डॉ. वेदिका पन्त, डॉ. पूजा राणा, हेमंत बिष्ट, तंद्रिला सरकार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *