केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति झुलसा, कईयों के फंसे होने की सूचना, मौके पर जुटा प्रशासन
हरिद्वार: एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना में 1 युवक झुलस गया है। जिसे तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है वहीं फैक्ट्री में 3 कर्मचारी फंसे हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है
बता दें कि पूरा मामला पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में मौजूद एक कैंमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग धीरे-धीरे फैल गई औऱ भयानक रूप ले लिया, आग लगने के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में काम करने वाले 3 युवक अंदर फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने की कोशिश जारी है।