Saturday, November 23, 2024
Latest:
उत्तराखंड

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर देवभूमि का माहौल राममय बनायेगी: बीजेपी

देहरादून: भाजपा, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर देवभूमि का माहौल राममय बनाने जा रही है । जिसके लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत को घर घर पहुंचकर आमंत्रण देने के साथ इस पावन अवसर पर सभी मंदिरों में भजन कीर्तन और घरों में दीपावली का उत्सव मनाया जाएगा ।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि 500 वर्षों के इंतजार और लाखों लोगों के बलिदान के बाद, आज सवा सौ करोड़ सनातनियों के जीवन में यह गौरवमयी पल आया है । लिहाजा अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर में विराजने को लेकर देश दुनिया की तरह देवभूमि में भी उत्साह का माहौल है । पार्टी ने तय किया है कि हमारे कार्यकर्ता अन्य संस्थाओं के सहयोग से सवा करोड़ उत्तराखंडवासियों के साथ इस दिन पुनः दीपावली मनाएंगे । इसी क्रम में 1 जनवरी से 15 जनवरी के मध्य अयोध्या से आए अक्षत कलशों को घर घर पहुंचाकर श्री राम मंदिर दर्शन का आमंत्रण पत्र दिया जाएगा । 22 जनवरी को अपने आस पास के सभी मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा ।

इस दौरान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और जनसहभागिता के साथ उसे देखा जाएगा । इस पावन दिन में सभी कार्यकर्ता अपने घर के मंदिर में 5 दीपक प्रज्वलित करेंगे, साथ ही समूचे घर में दीपावली की तरह साज सज्जा की जाएगी एवं दियों, झालरों आदि के माध्यम से उन्हें प्रकाशवान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी कार्यकर्ता अन्य लोगों को भी राष्ट्रीय सांस्कृतिक समृद्धता के इस महा उत्सव को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए प्रेरित करेंगे । पार्टी का प्रयास है कि सनातन धर्म का नया इतिहास गढ़ने और प्रभु श्री राम के मंदिर आगमन पर देवभूमि राममय होकर दीपोत्सव का आनंद उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *