भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन में चुनाव प्रचार में आई तेजी,शुरू हुआ प्रचार का दूसरा और निर्णायक राउंड
देहरादून: दून में मेयर पद के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन में भाजपा के चुनाव प्रचार में तेजी आई है। मसूरी, धर्मपुर, कैंट, राजपुर रोड, कैंट, डोईवाला और सहसपुर आंशिक में मौजूद दून नगर निगम के सभी 100 वार्डों का भ्रमण होने के बाद अब दूसरे और निर्णायक राउंड में स्टार प्रचारकों के साथ ताबड़तोड़ जनसभाएं शुरू हो चुकी है।
सौरभ के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जीएमएस रोड पर दो जनसभा और बैठक में शामिल हो चुके हैं। संगठन द्वारा तय किए गए स्टार प्रचारकों की सभाएं शहर में अनेक स्थानों पर प्रस्तावित हैं। करनपुर, डीएल रोड क्षेत्र में सौरभ के डीएवी कनेक्शन को भुनाया जा रहा है तो कांवली रोड, खुड़बुड़ा, पटेलनगर, चुक्खुवाला, पलटन बाजार क्षेत्र में भाजपा के नाम से वोट मांगे जा रहे हैं। हर्रावाला, तुनवाला, नकरौंदा, नत्थनपुर, बंजारावाला, मोहकमपुर, नथुवावाला, जोगीवाला, बद्रीपुर, रिंग रोड, नेहरुग्राम, नवादा में भी विशेष जोर दिया जा रहा है।
भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने बुधवार को सीएमआई जाकर वहां भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी के स्वास्थ्य का हालचाल किया। इस मौके पर खंडूड़ी की पुत्री और विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, मनीष खंडूड़ी, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे।