Saturday, January 4, 2025
Latest:
अंतर्राष्ट्रीयउत्तराखंड

बड़ी खबर: दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, 181 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश,85 की मौत

दक्षिण कोरिया/ उत्तराखंड:दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के मुताबिक विमान में 181 लोग सवार थे। रविवार को दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के एक हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटना हुई, जिसमें कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जेजू एयर की ओर से संचालित यात्री विमान मुआन इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतर रहा था, तभी वह रनवे से फिसल गया।

न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त प्लेन के लैंडिग गियर में खराबी आई थी। इसकी वजह से प्लेन को बिना लैंडिंग गियर के लैंड करना पड़ा।

लैंड करने के बाद प्लेन रनवे पर फिसलता हुआ, एयरपोर्ट की फैंस (बाउंड्री) से टकराकर क्रैश हो गया। एजेंसी के मुताबिक विमान में 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री सवार थे।

हादसा भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पर सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

मुआन एयरपोर्ट पर हुए इस प्लेन क्रैश की कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई है। इसमें देखने को मिल रहा है कि किस तरह लैंडिंग के दौरान रनवे से उतरा और फिर इसमें भीषण आग लग गई। विमान में आग लगने के बाद आसमान धुएं के गुबार देखने को मिला। एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *