मुख्यमंत्री धामी ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की भेंट,विभिन्न विषयों पर की चर्चा
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “सागर गौरव दिवस” कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पहले भोपाल (मध्य प्रदेश) में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट की।
इस अवसर पर दोनों के मध्य राज्य के विकास, आपसी सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच साझेदारी को नई दिशा देने के लिए हम मिलकर काम करेंगे। यह सहयोग हमारे साझा विकास और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।