Wednesday, December 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने लैब असिस्टेंट एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के चयनित अधिकारियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र 

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर गृह विभाग के अंतर्गत चयनित लैब असिस्टेंट एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अंतर्गत चयनित प्रांतीय रक्षक दल अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा सभी 45 नवनियुक्त अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप समर्पण भाव और मनोयोग के साथ जनसेवा करेंगे और अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा हमारी सरकार द्वारा लाए गए सख्त नकल विरोधी कानून के माध्यम से परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हो रही हैं, जिसके फलस्वरुप युवाओं को रिकॉर्ड संख्या में सरकारी नौकरियां दी गयी हैं। युवा कल्याण हेतु समर्पित हमारी सरकार प्रदेश के समस्त रिक्त पदों को भरने की दिशा में कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *