उत्तराखंड

बेहतर विद्युत खरीद प्रबंधन से उपभोक्ताओं के टैरिफ में आई कमी: प्रबंध निदेशक

देहरादून: उत्तराखण्ड सरकार के निरंतर प्रयासों और बेहतर विद्युत खरीद प्रबन्धन के चलते उपभोक्ताओं के टैरिफ में कमी आई है। यूपीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में शार्ट टर्म मार्केट से सस्ती बिजली खरीदकर 22% की रिकॉर्ड बचत की है। पहले प्रति यूनिट ₹6.86 की दर थी, जो अब घटकर ₹5.35 हो गई है। इसका लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया गया है।

बिजली खरीद की औसत दर में कमी के कारण यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं के बिलों में राहत प्रदान की है। FPPCA मद में कुल ₹324 करोड़ की छूट दी गई है। जुलाई से नवंबर 2024 तक यह छूट न्यूनतम 26 पैसे से अधिकतम ₹1.01 प्रति यूनिट तक दी गई, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा लाभ हुआ है।
आवश्यकता पड़ने पर ऊर्जा एक्सचेंज से रियल टाइम में बिजली खरीदी जाएगी, ताकि सम्मानित उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। यूपीसीएल ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच बेहतर बिजली प्रबंधन और उचित दरों पर उपलब्धता सुनिश्चित की है। उत्तराखण्ड सरकार लगातार हर गांव और घर तक बिजली पहुंचाई जा रही है। उद्योगों, शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को सुचारू आपूर्ति यूपीसीएल की प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *