देहरादून-मसूरी में बरसे मेघ, कई जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट, यमुनोत्री हाईवे सातवें दिन खुला
देहरादून : उत्तराखंड में आज दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई। वहीं, दोपहर बाद माैसम ने करवट बदली और पहाड़ों की रानी मसूरी में जोरदार बारिश हुई। उधर, माैसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में शाम को तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
सातवें दिन शुरू हुई जानकीचट्टी तक बड़े वाहनों की आवाजाही
यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी तक बड़े वाहनों की आवाजाही आज सातवें दिन बहाल हुई। आवाजाही शुरू होने से श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों और यात्रा प्रशासन ने राहत की सांस ली। दरअसल, बीते रविवार को यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले मुख्य मोटरमार्ग का 40 मीटर हिस्सा यमुना नदी के कटाव से धंस गया था, जिसके बाद सेयमुनोत्री धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।