शहर की सफाई व्यवस्था पर डीएम सविन बंसल सख़्त, 15 दिन में कूड़ा उठान की व्यवस्था सुधारने के निर्देश, वरना नहीं बढ़ेगा ठेका
देहरादून: कूड़ा उठाने वाली कंपनियों को मिली 45 दिन की अंतिम चेतावनी के 30 दिन बीत चुके हैं। डीएम सविन बंसल ने कूड़ा उठाने वाली तीनों कंपनियों के साथ बैठक की। कहा कि उनके पास अब मात्र 15 दिन बाकी हैं, इसलिए व्यवस्था को सुधार कर लें। कंपनियां खराब 25 वाहनों को एक सप्ताह में ठीक करा लें। डीएम ने कहा कि दून में करीब 90 कूड़ा प्वाइंट हैं। प्रत्येक दो दिन में एक कूड़ा प्वाइंट को खत्म किया जाए। अगर कूड़ा कंपनी ऐसा करने का शपथ पत्र देंगी तभी उनका ठेका आगे बढ़ाया जाएगा। अन्यथा नई कंपनी को कूड़ा उठाने का काम सौंप दिया जाएगा। डीएम सविन बंसल नगर निगम में पहुंचे। कूड़ा उठान करने वाली कंपनियों के एमडी को भी बुलाया गया। इसके लिए कंपनियों के एमडी को नोटिस भेजा गया था।
वाणिज्यिक और आवासीय कूड़ा पृथक्करण का प्लान मांगा
डीएम ने कूड़ा उठान व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कंपनियों के एमडी के साथ विस्तार से वार्ता की। डीएम ने कहा कि डोर-टु-डोर और व्यावसायिक कूड़ा उठान की व्यवस्था अलग की जाए। इसके लिए कंपनियां अपना प्लान बनाकर प्रस्तुत करें। प्रत्येक वार्ड में दो राउंड में कूड़ा उठान की व्यवस्था की जाए। डीएम ने रूट कवरेज बढ़ाने और गार्बेज प्वाइंट साफ करने के निर्देश भी दिए। डीएम ने शनिवार तक हर हाल में तीनों कंपनियों से कूड़ा निस्तारण के साथ ही वाणिज्यिक और आवासीय कूड़ा पृथक्करण का प्लान मांगा।