उत्तराखंड

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की ली बैठक, दिये निर्देश

देहरादून : अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 90वीं बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आनंद बर्द्धन ने कहा कि सभी बैंक विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाएं। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बैंकों द्वारा दिए जा रहे लोन का रिस्पॉन्स टाइम कम हो एवं आमजन को कम से कम कागजी कार्रवाई में लोन उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि ऋण आवेदन के लाभार्थियों को बेवजह भटकना न पड़े।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसके लिए जागरूकता फैलायी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत फार्म सेक्टर एवं अन्य प्राथमिक क्षेत्रों पर भी फोकस किया जाए। बैठक में क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के 90वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सभी धाराओं के स्नातक पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर रहे कॉलेज के छात्रों के लिए एक राष्ट्रव्यापी आर.बी.आई 90 क्विज का आयोजन कर रहा है। आर.बी.आई. 90 क्विज के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2024, शाम 7:00 बजे है।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि हर स्तर पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जो राज्य स्तर से शुरू होंगे। राष्ट्रीय स्तर के लिए ₹10 लाख का प्रथम पुरस्कार, ₹8 लाख का द्वितीय पुरस्कार और ₹6 लाख का तृतीय पुरस्कार होगा। इस दौरान बैठक में सचिव राधिका झा, दिलीप जावलकर, अपर सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल,  आनन्द स्वरुप,  राजेन्द्र कुमार, भगवत किशोर मिश्रा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *