दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे प्रोजेक्ट को लग सकता है ग्रहण, NHAI ने दी हाथ खींचने की चेतावनी, ये है कारण
लुधियाना : भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे दिल्ली अमृतसर कटरा ग्रीनफील्ड हाईवे प्रोजेक्ट को ग्रहण लग सकता है। पिछले लंबे अरसे से इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इस बाबत केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी चेतावनी दे चुके हैं। दूसरी तरफ अब प्रोजेक्ट पर काम कर रहे एनएचएआई के ठेकेदार ने भी हाथ खींचने की चेतावनी दी है। प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी एवं ठेकेदारों ने सूबे में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति का हवाला दिया है।
गौरतलब है कि यह मामला पंजाब के मुख्य सचिव के दरबार भी पहुंच चुका है। एनएचएआई के अधिकारियों का तर्क है कि सूबे में काम करने को लेकर कई दिक्कतें आ रही हैं। मुख्य सचिव ने डीजीपी गौरव यादव को मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। इसके बाद थाना दाखा की पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने श्री बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के मुकेश गोदरा एवं श्री बालाजी बिल्डिकान के संदीप शर्मा एवं पंद्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
एनएचएआई के रीजनल अफसर विपनेश शर्मा ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में साफ कहा है कि इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे ठेकेदार एवं अफसरों को धमकियां मिल रही हैं। ठेकेदारों का आरोप है कि लुधियाना के अलावा जालंधर में समस्या आ रही है। पत्र के साथ बीस जुलाई को दाखा के कर्मी मनीश के साथ ग्रामीणों की पिटाई की तस्वीरें भी भेजी गईं। अफसरों का तर्क है कि इन सब के पीछे भूमाफिया का हाथ हो सकता है। थाना दाखा के प्रभारी केएस धालीवाल का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।