हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर महावीर फोगाट का पलटवार, कहा- विनेश को राज्यसभा भेजना केवल राजनीतिक स्टंट
हरियाणा : पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में खिलाड़ियों के साथ-साथ नेता भी आने लगे हैं। इस कड़ी में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि विनेश फोगट को अयोग्य ठहराने का क्या कारण था। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली है। अगर मेरे पास बहुमत होता तो मैं उन्हें राज्यसभा भेज देता।
भूपेंद्र हुड्डा कर रहे राजनीति
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने के बयान पर द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गीता व बबीता फौगाट ने कांग्रेस सरकार के समय कई पदक हासिल किए और बावजूद इसके उन्हें उनका हक (नौकरी) नहीं दी गई। इसके बाद गीता को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी और फिर सरकार ने उसे डीएसपी बनाया। वहीं, कोर्ट की शरण लेने के बाद ही बबीता फौगाट को भाजपा ने खेल विभाग में उप निदेशक का पद दिया। महाबीर फौगाट ने कहा कि अब भूपेंद्र हुड्डा का विनेश को राज्यसभा में भेजने का बयान केवल राजनीतिक स्टंट है।