Monday, November 25, 2024
Latest:
उत्तराखंड

पहलवान विनेश फोगाट को लगा तगड़ा झटका, ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले हुईं डिस्क्वालिफाई, प्रधानमंत्री मोदी ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड के लिए फाइनल मुकाबले में उतरने से पहले ही भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है। विनेश फोगट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किया गया है । फाइनल से पहले उनको आयोग्य घोषित किए जाने के बाद हर भारतीय को बड़ा झटका लगा है। इस बीच पीएम मोदी ने फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर उनका उत्साह बढ़ाया और अपना दुख प्रकट किया।

इस संबंध में प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “विनेश, आप चैंपियनों की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं, आज की हार दुख देती है, काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं, साथ ही, मैं जानता हूं कि चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है, और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”

50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित हुई विनेश फोगाट
बता दें कि अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट न तो गोल्ड मेडल के लिए खेल पाएंगी और न ही वह सिल्वर पदक की हकदार रहेंगी। इससे पहले भारतीय दल ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर शेयर कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *