विपक्षी सांसदों के निलंबन और उत्पीडन से नाराज कांग्रेस पार्टी ने की राजभवन घेराव की कोशिश, पुलिसकर्मियों से हुई तीखी नोंक झोंक
देहरादून : लोकसभा और राज्यसभा से विपक्षी दलों के 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस ने देहरादून में राजभवन का घेराव किया ।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विपक्षी सांसदों के निलंबन और उत्पीडन से नाराज होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरिकैडिंग की सहायता से राजभवन से पहले ही रोक लिया जिसके बाद कांग्रेसियों की पुलिसकर्मियों से तीखी नोंक झोंक भी हुई । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस ने राजभवन का घेराव किया । मोदी सरकार हिटलरशाही और तानाशाही की सरकार है देश खतरे में और लोकतंत्र खतरे में है। ऐसे में लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्षी दल पूरे देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है लेकिन विपक्ष के नेता जनता के मुद्दो को प्रमुख्ता से उठाएंगे और सत्तापक्ष से सवाल करेंगे ।